Royal Enfield 650: क्या आप भी रॉयल एनफील्ड की 650 क्लासिक का इंतजार कर रहे हैं तो अब खुश हो जाइए क्योंकि अब इंतजार खत्म होने वाला है, हाल ही में आयोजित होने वाले EICMA मोटर शो में रोल इन फील्ड ने अपनी नई क्लासिक 650 से पर्दा उठा दिया है. अपने रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में भी सुना होगा जिसे रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इसी मोटर शो में पेश किया है,
आपको बता दें रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 650 काफी ज्यादा मॉडर्न टच के साथ रेट्रो डिजाइन में पेश करी है, आपको बता दें रिपोर्टर के मुताबिक इस बाइक की बुकिंग जनवरी 2025 से शुरू हो सकती हैं हालांकि कंपनी ने अभी तक बुकिंग को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं बताई है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको रॉयल एनफील्ड 650 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
Royal Enfield 650 परफॉर्मेंस
सबसे पहले इस बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो यह बाइक दिखने में तो क्लासिक 350 जैसी ही है, लेकिन इसमें राउंड हैंड लैंप क्रोम एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक, वाइड हेंडलबार और रेट्रो फेंडर भी मिलता है जो कि इस नई 650 क्लासिक को थोड़ा सा अलग बनाता है 350 के मुकाबले, इस बाइक को चार कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है-ब्लू, रेड, कि टिल और ब्लैक क्रोम यह चार कलर ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे.
अब परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस मोटरसाइकिल में 648 सीसी का पैरेलल टू इन इंजन जोड़ा गया है, जो की 47PS की मैक्सिमम पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है, ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें जो इंजन इस 650 क्लासिक में दिया गया है वही इंजन इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी मॉडल में भी आता है.
फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में टेलिस्कोप फ्रंट फोर्क के साथ सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, ट्रिपल नेवीगेशन, सेमी डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और फूली एलइडी लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है, फ्रंट में 16 इंच और बैक में 18 इंच के व्हील मिलते हैं, सेट की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में लंबे रेट को आरामदायक बनाने के लिए सीट फ्रेम को जोड़ा गया है.