Luminous Inverter & Battery Combo: क्या आप भी अपने घर के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इनवर्टर और बैटरी कोंबो खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में लुमिनस कंपनी ने अपना लेटेस्ट इनवर्टर और बैटरी कोंबो लॉन्च कर दिया है जो की लगातार 5 दिनों तक बैटरी बैकअप प्रदान कर सकता है और तो और घर की ज्यादातर होम अप्लायंसेज को चला सकता है, और तो और इस बैटरी कोंबो इनवर्टर पर डिस्काउंट भी मिल रहा है ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर अगर खरीदना चाहते हो बेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के साथ तो आज के इस लेख में दी गई जानकारी को एक बार जरूर पढ़ो.
Luminous Inverter & Battery Combo Price Details
वैसे तो लुमिनस इनवर्टर और बैटरी कोंबो की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी अमेजॉन पर लगभग लॉन्चिंग के बाद 25,000 थी, लेकिन अब डिस्काउंट के बाद इस इनवर्टर और बैटरी कोंबो की कीमत सिर्फ 19200 है, इस कोंबो में आपको लुमिनस का इनवर्टर और बैटरी साथ मिलेगी जिसका बैकअप काफी ज्यादा लंबे समय तक का मिलेगा आपको और तो और इस इनवर्टर पर आपको 1750 रुपए का बैंक ऑफर भी मिल सकता है अगर आप इस इनवर्टर को एचडीएफसी बैंक की क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं और तो और आप इस इनवर्टर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड की मदद से.
यह भी पढ़िए-Honda Activa 7G इस दिन होगी लॉन्च…. 110cc का पावरफुल इंजन और 60KM/L का माइलेज, यामाहा और हीरो की बचाई बैंड
अब इस इनवर्टर और बैटरी कोंबो के सुविधाओं की बात की जाए तो सबसे पहले आपको इनवर्टर के बारे में बता देते हैं यह इनवर्टर 900VA/12 Volt क्षमता वाला इनवर्टर है जोकि मैक्सिमम पीक लोड 756 watts का है, इस इनवर्टर के साथ आपको 12 वोल्ट की सिंगल बैटरी मिलती है जिसकी कैपेसिटी 150 Ah/12V की है, लुमिनस के इस इनवर्टर के साथ आपको ताल टू व्हीलर बैटरी मिलेगी जिसका वाटर लेवल इंडिकेटर सिक्स है.
आप इस इनवर्टर की मदद से एक फ्रिज, एक एलइडी टीवी, तीन पंखे, दो ट्यूबलाइट और एक एलइडी बल्ब यह सारे अप्लायंसेज आप इस इनवर्टर की मदद से चला सकते हैं मतलब इस इनवर्टर का रनिंग लोड काफी ज्यादा है अन्य इनवर्टरों के मुकाबले. वारंटी की बात की जाए तो इस इनवर्टर पर 2 साल की वारंटी मिल जाती है इनवर्टर पर 36 महीने की बैटरी पर वारंटी मिल जाती है. अगर आप खरीदना चाहते हैं तो अभी कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर जा सकते हैं आज के लेख में बताई गई सभी जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन के ही मुताबिक है.